ब्लॉगिंग करें लाखों कमाएं

Blogging करें लाखों कमाएं घर बैठे👩‍🎓

ब्लॉगर 1st स्टार्ट कैसे करें?earning कैस कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे



 ब्लॉगिंग करना ओ भी फ्री में बड़ी आसान है आज ब्लॉगिंग करने वाले लाखों करोड़ों घर बैठे कमा रहे है यह बेरोजगार न रहने का अच्छा साधन है । इसमें किसी भी प्रकार के आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं अधिकांश इसमें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें साइंस से जुड़ी रोचक तथ्य अपनी स्टडी गाइड भी इसमें ब्लॉग के जरिए लोगों को अपने विचार साझा कर सकते है। ब्लॉग एक वेबसाइट है जिसमें फ्री में login होकर अपनी उन्नति  का सफर आगे बड़ा सकते है। इसमें हम आपको स्टेप by step ब्लॉगिंग करना सिखाएंगे 

1st step

अपनी ब्लॉग बनाने के लिए blogger.com में सर्च करें और login हो जाए फिर आपके सामने नीचे दी गई पेज जैसा ओपन हो जाएगा।

ब्लॉगर 1st स्टार्ट कैसे करें?earning कैस कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे


अब अपनी पहली आर्टिकल लिखने के लिए new post पर क्लिक करें सबसे पहले टाइटल दे फिर अपनी आर्टिकल लिखे

1000-1500 शब्दों में अपनी आर्टिकल लिखे कम शब्दों में न लिखें । अब आर्टिकल तैयार होने के पश्चात

SEO सेटिंग करें

अब जानते है SEO क्या है इसे कैसे बनाएंगे और किसे कहते है?

Setting में जाकर अपनी आर्टिकल को सुगठित तरीके से लेवल देते है डिस्क्रिप्शन में अपनी आर्टिकल और किस मकसद से आपने ब्लॉग बनाया इसकी जानकारी 150 शब्दों में देते है। इससे ज्यादा न लिखे । Permaलिंक में जाकर अपने दिए हुए टाइटल को - कर दर्शाते है।

जैसे - टाइटल Home Remedies  है तो उसे हम

Home-remedies कुछ इस प्रकार लिखते है।लोक्शन में क्लिक कर अपना लोकेशन डालते है सबसे पहले दिए गए लेबल में अपनी आर्टिकल जो किस लेबल से लिखा गया है जैसे टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी दिए हो तो लेबल में टेक्नोलॉजी ही डालना है। आपका SEO सेटिंग रेडी है । इसे है SEO सेटिंग कहते है।SEO सेटिंग ब्लॉग का एक प्रमुख अंग इसके बिना लिखी हुई आर्टिकल अधूरा है।

2. STEP - इमेज कैसे डालें?

अगर आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज है तो अपने लिखे हुए आर्टिकल का सजा सकते है जैसे ब्रॉड करना शब्दों को रंगीन करना ध्यान रहे कि ब्रॉड उसी शब्द को करना है जिसे आप हेडिंग डाल रहे हो। Choose file  में जाकर किसी भी प्रकार के टाइटल संबंधित इमेज एड कर सकते हो। जिसे आपका आर्टिकल इंप्रेसिव लगे। थंबनेल देने के लिए canva app का प्रयोग करें यह आपके ब्लॉग इमेज के लिए हेल्पफुल रहेगा।इसमें किसी भी प्रकार के थंबनेल अपने अनुसार बना सकते हैं।

3.step - ऐसा क्या करें जिसे वीवर्स अधिक से अधिक आएं?

इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के आर्टिकल लिखे समझ न आए तो दूसरे के ब्लॉग देख सकते है लेकिन उसी को कॉपी करना आपके ब्लॉग के लिए हानिकारक है।इसलिए अपने विचारों को साझा करें न कि दूसरे ब्लॉगर का कॉपी।

1.वीवार्स बढ़ाने के लिए फेसबुक , इंस्टाग्राम,ट्विटर,यूट्यूब इत्यादि App में साझा करें जिससे onlookers अधिक से अधिक आएं।

2.अपने आर्टिकल में इंटर कोडिंग का उपयोग जरूर करें जिससे आने वाले विवर्स सीधे आपके दूसरे आर्टिकल में पहुंच जाएं ।

3.अपने ग्रुप में साझा करें whats apps में इसके बारे में अपने दोस्तों को बताएं।

4. ऐसा आर्टिकल लिखे जो गूगल में ज्यादा से ज्यादा सर्च होता हो।

Blogging से Earning कैसे start करें?

गूगल एडसेंस में आवेदन अप्लाई करें

गूगल आपके ब्लॉग का अनालिजिस करके इंपरू करेगा।

इंप्रुं कैंसल करें तो समझ जाना आपके ब्लॉग में कुछ न कुछ कमी है। इसे अच्छे से अपने ब्लॉग चेक कर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख पोस्ट करते रहे।

लगातार आर्टिकल लिखते रहे जब तक गूगल इंप्रूं न दे दे।

अपने आर्टिकल को अधिक से अधिक शब्दों में लिखें।

अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाएं ।

डोमेन जरूर खरीदे जो आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाता है।जब आपको गूगल इंप्रुन  देगा तो आपके ब्लॉग में एसएमएस आएगा । इससे earn money का पहला कदम होगा।

अपने ब्लॉग को गूगलएनालिटिक्स जोड़े जिससे आपके ब्लॉग में स्टेटस कि गतिविधि दिखाई देगा।

Google analytis से add करने के फायदे

ब्लॉग में कहां कहां से विवर्स आ रहे इसके बारे में जानकारी प्राप्त होगा।

कौन कौन कंट्री से वीवर्स आ रहे है वे पता चलेगा।

मैप की सहायता से भी जानकारी हासिल होगा।

कौन कौन से फोन चलाने वाले शामिल हो रहे है जानकारी प्राप्त होगा।

टोटल विवर्स पता चलेगा।

और भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

कोई भी ब्लॉग संबंधित जानकारी के लिए कॉमेंट करें।

Also read:- औषधीय पौधे

Eye disease (in hindi)





Medicinal plants (in hindi)

  • Medicinal plant  आयुर्वेदिक पौधे 
  •  हलिम- पत्तियां एवं बीज यकृत रोगों के उपचार में काम आती है।
  • एरूका सटाईवा  - इस पौधों के बीजों का तेल जले एवम् अन्य घावों के उपचार में उपयोगी है।
  • हींग - इसकी जड़ों से लेटेक्स प्राप्त किया जाता है। इसे सुखाकर हिंग के नाम से बेचा जाता है।यह पाचन क्रिया में सहायक है। इसका उपयोग अचार, सब्जी ,चटनी आदि में खुशबू प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
  • ब्राम्ही - यह एक औषधि पौधा है। जिसका उपयोग कोड़ या Leprosy के इलाज में होता है।इससे टॉनिक बनाया जाता है जिससे मानसिक बीमारी को दूर करने में कारगर होती है।
  • इसका लगातार सेवन करने से तेज दीमाक में वृद्धि होती है। अर्थात् बुध्दि बढ़ाने का महत्वपूर्ण स्त्रोत है।
  • जीरा (cumin) - यह बदहजबी एवं डायरिया के उपचार में अत्यधिक उपयोगी है।
  • अगर मुंह से बदबू आने की समस्या हो तो इसे मुंह में डेली चबाते रहने से मुंह से बदबू आनी बंद हो जाती है।
  • इससे सब्जी में मसाले के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • कृष्णा तुलसी - (ocimum sanctum) यह एक महत्वपूर्ण औषधि पौधा है। खासी, बुखार,जुकाम आने पर इससे पानी में  उबालकर अच्छे से इसके रस को लगातार सेवन करने से यह ठीक हो जाती है। कफ में भी यह आरामदायक सिद्ध हुआ है।
  • चमेलीया - (Lavandula ऑफाइसिनालिस) इसके पुष्प से लेवेंडर का तेल प्राप्त किया जाता है।जिसका उपयोग इत्र बनाने में किया जाता है। यह सर्दी , जुकाम इत्यादि में औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • माल्वा -( Malva परिविफ्लोरा) इसके बीजों का उपयोग कफ सिरप तथा मूत्राशय के अल्सर में किया जाता है।
  • Sanguinariya candensis - इसकी जड़ों तथा प्रकंद से संग्यूइनेरिन नामक औषधि प्राप्त किया जाता है।जिसका उपयोग उदर विकारों जैसे - मंदाग्नि,अपच तथा गठिया रोग के उपचार में किया जाता है।
  • पीली कटेरी - (Argimone maxicana) इसके बीजों से प्राप्त तेल का उपयोग ग्रामीणों द्वारा दिया जलाकर प्रकाश करने में किया जाता है। व्यापारी इस तेल को सरसों तेल में मिलाकर बेचते है। इसका अधिक मात्रा में उपयोग करने से मनुष्य में ड्रॉप्सी नामक रोग होता है। इसलिए इससे बचना चाहिए और शुद्ध सरसों का तेल ही खरीदना चाहिए।
  • Aloe vera plant - यह हमारी लीवर को मजबूत रखता है 
  • इसका जेल चेहरे के पिंपल ,नमी कान्तिमय बनाएं रखता है।
  • इसके मांसल भाग को सरबत बनाकर पीने से शीतलता आती है। चोट लगने व कब्ज आदि के विकारों को रोकने के लिए किया जाता है।
  • Holi basil plant - यह वजन घटाने का कार्य करता है
  • मेरीगोल्ड प्लांट -स्किन की समस्या को दूर करता है।
  • बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • Vinca plant - डायबिटीज , है high blood
  •  pressure के लिए उपयोगी है।
  • Cove plant - यह हमारी लीवर और बोन के सवस्थ रखता है। इसके डेली उपयोग करने से कैंसर जैसी बीमारी से होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।
  • Mint plant - यह अस्थमा मरीजों के लिए उपयोगी है।पाचन तंत्र को ठीक रखता है,व मनोदशा को ठीक रखता है ।शरीर के इम्यूनिटी को बढ़ाता है।
  • इसका शर्बत बनाकर पीने से गर्मी से राहत मिलती है।
  • डिप्रेशन व मेमोरी लॉस के लिए इसके उपयोग से ठीक हो जाता है। कीड़ों व मच्छरों को भगाने में यह उपयोगी है इसलिए इसे अपने घर के सामने में इसे जरूर लगाना चाहिए।
  • गिलोय -  यह पुराने बुखार व हिचकी को रोकने के लिए किया जाता है। कब्ज तथा पीलिया रोगों के उपचार में इसका उपयोग किया जाता है।
  • Also read:-झड़ते बालों को कैसे रोके सुपर 5 घरेलू उपाय
  • चेहरे को सुंदर कैसे बनाएं 10घरेलू उपाय


Eye disease (in hindi)

                        EYE disease

Eye disease मोतियाबिंद । कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे



Thyroid eye disease:-

यह मुख्यत: female में ज्यादा होता है। 40- 46 ईयर वालों में होने की सम्भावना ज्यादा होती है।

थायरॉयड की कमी से आई पूरी तरह क्लोज नहीं होती इसमें आंख को बंद करना चाहो तो बंद नहीं होगी। आई कि मसल लार्ज हो जाती है जिसके कारण आंख बाहर की ओर निकल जाता है।

 मोतियाबिंद:-

Eye disease मोतियाबिंद । कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे


ग्लूकोमा या काला मोतियाबिंद इस बीमारी में आई बॉल में प्रेशर बड़ जाती है। आंख में कुछ ऑप्टिक nerve होती है जिसका हमारे दृष्टि के साथ एक सम्बन्ध है ऑप्टिक nerve के कमजोर होने से आंख अंधेपन का शिकार हो जाता है। ग्लूकोमा को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है।क्योंकि इसका लक्षण कुछ मरीजों में दिखाई नहीं देता।बहुत दिनों बाद में इसका लक्षण दिखता है।

यह फैमिली में किसी को हो तो उसके सदस्य में भी होने की संभावना बढ़ जाती है।

हाइ प्रेशर होना भी इसके प्रमुख कारण है।

High myopia हो तो भी इसके लक्षण दिखाई देते है।

Steroid user को भी हो सकता है।

रेटीना ले सर्जरी से second Glaucoma होती है।

लक्षण :-

  • धुंधला दिखाई देना।
  • सीधे देखने पर आंखे में क्लियर दिखाई नहीं देना।
  • अंधेरे कमरे में आने पर चीजों को देखने के लिए आंखों में प्रेशर डालना पड़ता है या बल लगानी पड़ती हैं।
  • लाइट को देखने पर चारों ओर थोड़ी इन्द्रधनुष जैसा रंग दिखाई देना।सिरदर्द ,आंख दर्द होना,उल्टी आना।

सावधानियां:-

  • सुबह उठकर आंखों में साफ जल की छिटे मारना चाहिए।त्रिफला की पानी से आंख को धोएं।
  • प्रदूषण से बचाना चाहिए। भारी दवाइयों का उपयोग कम करना चाहिए।

उपाय:-

  • सौंफ,बादाम 50-50 ग्राम और 10ग्राम काली मिर्च का चूर्ण बनाकर दूध के साथ सेवन करें।
  • 7-8 बादाम भिगोकर खाएं।
  • हरी सब्जियां खाएं जैसे - पालक ,चुकंदर,गाजर आदि खाना चाहिए क्योंकि इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते है को आंखों की रक्षा के लिए सहायक होते है।
  • सुबह - शाम आयुनेत्र drop की 2-3 बूंद आंखों में डालें। समय - समय पर आंखो का चेकअप करवाते रहना चाहिए।
  • मेडिसीन लेने के पहले डॉक्टर का परामर्श जरूर लें।

Eye disease मोतियाबिंद । कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे


हाईपर एसिडिटी की लक्षण हो तो 

खट्टा बहुत कम खाएं

नारियल पानी, खीरा, ककड़ी, तरबूज, केला ठंडी चीजें खाएं।पर्याप्त मात्रा में पानी पीनी चाहिए।

Dry eye desease:- 

जब हमारे नेत्र से आंसू बहते है तब हम उस रोकना चाहते है किन्तु रोक नहीं पाते।पर तब हमें उसका पता नहीं चलता पर ऐसा इंसान जो अपनी आंखों को थोड़ी सी भी मात्रा में गीला नहीं कर सकता उसे उन आंसुओ का मोल पता चलता है।यह तब पता चलता है जब रोगी की आंखो का रोग या उसके लक्षण हो।

शुष्क आंखों के साथ एक व्यक्ति पर्याप्त चिकना और पोषक आंसुओं का उत्पादन नहीं कर पाता है। आंखों में नमी की कमी से आंखों में खुजली उत्पन्न हो जाती है और आंखों के किनारे ड्राई सर्कल हो जाती है।

आंसू किन किन घटको से मिलकर बना है?

  • Water 
  • Fatty oils
  • Protiens
  • Electrolytes
  • Bacteria fighting substances
  • Growth factors that regulate various cell processes.
Also read:-Blood pressure


झड़ते बालों को कैसे रोके?सुपर 5घरेलू उपाय


झड़ते बालों को कैसे रोके?सुपर 5 आसान घरेलू उपाय।

झड़ते बालों को कैसे रोके घरेलू  उपाय। कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे


 बालों का झड़ना कैसे कम करें तो यह हार्मोनल changes के वजह से होता है । आमतौर हमारे बाल का टूटना या झडना इसके लिए प्रकृति changes की वजह से भी हो सकता है।

बालों का दूसरा नाम ही प्रोटीन होता है प्रोटीन हमारी बाल के लिए मुख्य होता है इसके लिए मेथी दाना लेते जिसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाया जाता है। इससे ही हमारे बाल बनते है हमारी बालों को मजबूती प्रदान करता है। अगर हमारे बालों में प्रोटीन की कमी होगी तो बाल जड़ से ही टूटना स्टार्ट कर देता है। 


Theory:-


1.सबसे पहले मेथी का दाना लेकर उसे अच्छे से लाल होते तक भून लें फिर इसे पीसकर चूर्ण बना लें।


आंवला का पीसा हुआ चूर्ण ले ले । अब मेथी दाना का चार चम्मच तथा पीसा हुआ आंवला का दो चम्मच लेकर इसमें जैतून का तेल मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट कर ले अगर जैतून का तेल नहीं मिले तो इसके जगह नारियल का तेल भी के सकते है। पेस्ट का गाढ़ा तैयार कर ले।

अब जानते है इसका use कैसे करें ?

सूखे हुए बालों में इस पेस्ट को हल्के हाथों से जड़ तक लगाएं और आधा घंटा तक रहने दे फिर इसे धो लें।

लाभ :- बाल growth करने लगेगा।

झड़ते हुए बाल का झड़ना बंद हो जाएगा।

नए बाल आने लगेंगे।

बाल रेशमी लंबेदार होगा।


सावधानियां - पेस्ट बनाते समय ध्यान रहे की पेस्ट गाढ़ा होने चाहिए ताकि इसके असर बालों के जड़ों तक जा सकें।

बाल में कोई केमिकल शंपू का use n करें।

बाल धोने के बाद इसे अपने आप से सूखने दे इसे झाड़े मत । ऐसे करने पर आपके बाल रूखा हो सकता है ।

यह नुस्खा सप्ताह में दो बार जरूर use करें।

झड़ते बालों को कैसे रोके सुपर घरेलू उपाय


2. नारियल का तेल और विटामिन E की कैप्सूल ले लें। नारियल के तेल में विटामिन E कैप्सूल को फोड़कर उसमे से लिक्वड निकाल कर तेल में अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब आपका तेल अपने बालों में लगाने के लिए रेडी है।एक कप में जितना आपके बालों को तेल कि जरुरत है उतना ले ले और उसमे एक विटामिन का कैप्सूल से आपके बालों में नई जान आ जाएगी


इससे बालों में कैसे लगाएं?

बालों को धोकर उसे अच्छी तरह सुख लें। फिर तेल को लेकर अपने बालों में 2से 3मिनट तक मसाज करते हुए पूरे बालों में जड़ से आते तक लगाएं। 

यह use सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें।या इसे थोड़ी थोड़ी मात्रा में डेली भी use कर सकते है।

लाभ:- बाल होगा चमकदार।

बालों की झड़ना कम होगा।

बाल सिल्की मजबूत होगा।

बालों को लंबे घने बनाने में मदद होगा।

सावधानियां:- विटामिन E की कैप्सूल को तेल की मात्रा के अनुसार use करें।

एक छोटे पैकेट तेल में 2 कैप्सूल लें।

तेल को मसाज करते ही लगाना है ताकि बालों कि गहराई में जाकर बालों को मजबूत बनाएं।व घने व लंबे बाल जल्दी हो 

3.कच्चे एलोवेरा से भी हमारी बल मजबूत होती है। एलोवेरा के मसल भाग को निकालकर इसे बालों में जड़ों तक लगाते है आधे घंटे बाद इसे धो लेते है ध्यान रहे एलोवेरा लगाने के बाद बाल को धोते समय शैंपू का उपयोग नहीं करना है। 


4. नारियल का तेल और विटामिन E की कैप्सूल ले लें। नारियल के तेल में विटामिन E कैप्सूल को फोड़कर उसमे से लिक्वड निकाल कर तेल में अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब आपका तेल अपने बालों में लगाने के लिए रेडी है।एक कप में जितना आपके बालों को तेल कि जरुरत है उतना ले ले और उसमे एक विटामिन का कैप्सूल से आपके बालों में नई जान आ जाएगी

इससे बालों में कैसे लगाएं?

बालों को धोकर उसे अच्छी तरह सुख लें। फिर तेल को लेकर अपने बालों में 2से 3मिनट तक मसाज करते हुए पूरे बालों में जड़ से आते तक लगाएं। 

यह use सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें।या इसे थोड़ी थोड़ी मात्रा में डेली भी use कर सकते है।

लाभ:- बाल होगा चमकदार।

बालों की झड़ना कम होगा।

बाल सिल्की मजबूत होगा।

बालों को लंबे घने बनाने में मदद होगा।

सावधानियां:- विटामिन E की कैप्सूल को तेल की मात्रा के अनुसार use करें।

एक छोटे पैकेट तेल में 2 कैप्सूल लें।

तेल को मसाज करते ही लगाना है ताकि बालों कि गहराई में जाकर बालों को मजबूत बनाएं।व घने व लंबे बाल जल्दी हो ।

झड़ते बालों को कैसे रोके घरेलू  उपाय। कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे

झड़ते बालों को रोकने के लिए एलोवेरा का भी  उपयोग किया जाता है।

5. बारिश के मौसम में बाल झड़े तो कैसे रोके?

आवश्यक सामग्री

सरसों का तेल , मेथी।

विधि - मेथी के दाने को अच्छे तरह से भूरे होते तक भून लें । एक कप सरसों के तेल आधा चम्मच पिसी हुई मेथी को एड कर अच्छे से आधे घंटे तक उबाल ताकि मेथी से प्रोटीन कि मात्रा निकल और  सरसों तेल अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं ।

अब इसे छन्नी से छानकर ठंडा होने के लिए रख दें।

बालों में कैसे लगाएं

नाइट में बालों में जड़ के आते तक हलके हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और पूरी बाल में अच्छे से लगा ले फिर सुबह इसे साफ पानी से धो लें 

सावधानियां :-

  •  ज्यादा मसाज नहीं करनी है।
  • आपके बाल झड़ने के तीव्रता और बड़ जाएगा।
  • केमिकल शैंपू का प्रयोग नहीं करें।
  • मेथी की आवश्कता नुसार ही लें।
  • आखिर किन किन कारणों से बाल झड़ता है?
  • अधिकाधिक केमिकल शैंपू के प्रयोग से।
  • बालों को कलर करने वाले में केमिकल रूप में बने हुए मेहंदी से।
  • बालों को रंगीन बनाने वाले केमिकल पदार्थ से।
  • डेली बाल को धोने के वजह से अर्थात डेली शैंपू से बाल न धोएं। सप्ताह में एक या दो बार ही बाल धोएं।
  • बालों को पसीने में भींगने के वजह से बाल झड़ने लगते है।
  • बारिश के मौसम में बाल लगातार भिंगे रहने से।
  • अपने तेल को आयुर्वेदिक प्रयोग न करने के वजह से।


सायरी - होली special

होली की बेस्ट सायरी
होली त्यौहार की सायरी है  कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर


 रंगीले बहार है मौसम खुमार है।
सबके चेहरे में आज एक नई चमक है
क्योंकि होली का त्यौहार है।

पिचकारी से खेले रंग लगाएं।
सबके होंटों में मुस्कान बिखेरे
आओ सबको गले लगाएं।

निखर रही मौसम है।
गा रही कोयल मधुर सरगम है।
रंग बसंती में भीगे चुनरिया
जब साथ कोई हमदम है।

धूम मचाती होली आई ।
रंग बहार की टोली आई।
सब झूमे आनंद मनाएं।
अपनों की प्यार लेते होली आई ।

नीली, पीली पिचकारी लाल रंग मन को भाती है।
होलिका की कथा निकलती,
प्रहलाद भक्ति की महिमा सुनाती है।
होली त्यौहार की सायरी है  कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर


होली का त्यौहार नीति की जीत ।
अनीति की हार का शुभ संकेत देता है।
प्रहलाद की भगवान ऊपर विश्वास,
शुद्ध मन कर होली के रंग में तन भिंगों देता है।

नारायण नारायण की मंत्र प्रहलाद ने पुकारा।
भक्तों की पुकार सुन श्री हरि विष्णु आया।

होली खेले रघुवीर संग में बाके बिहारी कबीर।
होली में भव तल झुमा,
झूम गए भक्त अरदास,सूरदास,महावीर।



चेहरे को सुंदर कैसे बनाएं घरेलू उपाय?

 चेहरे को सुंदर कैसे बनाएं घरेलू उपाय?

चेहरे को सुंदर बनाने के जबरदस्त दस उपाय। कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे


एक ही चीज से फेस क्लीन कैसे करें:-

1.अगर फर्स्ट स्टेज पिंपल हो तो नाइट में इसमें कोलगेट लगाकर सो जाए सुबह इसे ताजे पानी से धो ले ये तब तक करे जब तक आपके पिंपल गायब न हो जाएं

ध्यान रहे कि कोलगेट को पूरी फेस में नहीं लगाना है ओनली पिंपल वाले स्थान पर ही लगाना है।

2.स्किन में चमक या smooth बनाने के लिए डेली एलोवेरा की प्लांट को छीलकर इसके चिपचिपा लसलसी मसल को अपने चेहरे में लगाकर आधा घंटे तक रख ले फिर इसे ताजे जल से धो ले 

होली त्यौहार की चित्रात्मक कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ

3.अगर आपके घर शुद्ध दूध हो तो उसे रूई से अपने गालों में हल्के हाथों से लेप करें कुछ देर बाद इसे मसाज करें रगड़े जिससे जमे हुए स्किन की मैल निकल जाएगी फिर इससे गुनगुने पानी से धो ले आप पाओगे की आपके चेहरे में चमक ग्लो करने लगेगी ।

दाग या चेहरा झुलसा दिखे तो यह कुछ दिनों में असर दिखाने लगेगा 

घर में आसानी से मिल जाएगी:-

4.दो चम्मच हल्दी और दो चम्मच नारियल का तेल लेकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और पूरी चेहरे मे मलते हुए लगाए।

सुबह ताजे पानी से धो ले।

आप पाओगे धीरे धीरे दाग सर्कल गायब हो रहे है

इसे सप्ताह में तीन बार जरूर करें।

ध्यान रहे कि लेप लगाते समय चेहरे को ज्यादा नहीं रगड़ना है।अगर ऐसा करोगे तो चेहरा लाल हो जाएगा।

नहाते समय चेहरे मे साबुन नहीं लगाना है।

ऐसा हुआ तो लगाए गए लेप का असर ख़तम हो जाएगा कुछ भी फायदा नहीं होगा। 

5.दो चम्मच बेसन (Gram flour), आधा चम्मच हनी (Honey) मधुरस, अधा नींबू की रस( lemon juice) इससे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल जरूर करें। 

नींबू में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है जो चेहरे के लिए एंटीबायोटिक का कार्य करती है। तथा हनी चेहरे को स्मूथ ,bright बनाता है। बेसन चेहरे की निखारने  फैरी बनाने में हेल्पफुल है।


6.हाफ फिस टमाटर में शुगर एड करके इसे चेहरे में अच्छे से स्क्रब करें उसके बाद इसे 20-30 मिनट तक छोड़ दे। फिर अच्छे से ताजा पानी में धो ले।

पाएंगे कि चेहरे कि डेड cell निकल गई है। चेहरे में प्राकृतिक चमक आ गई है इसका use सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें।


चन्दन पावडर हमारी स्किन के लिए वरदान है


7. एक चम्मच  चंदन पाउडर , एक चम्मच बेसन ,दो से तीन चम्मच गुलाब जल लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और कुछ देर तक छोड़ दे । रात में सावन के समय इसे अच्छी तरह से चेहरे में लेप लगाएं सुबह ताजे पानी से धो लें।

इससे चेहरे की चमक में निखार आएगी। दाग सर्कल धीरे धीरे गायब हो जाएगा।

होली त्यौहार की चित्रात्मक कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ

इसे  सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें।

8. एक चम्मच चंदन पावडर ,एक चम्मच बेसन,दो एक चम्मच हल्दी पावडर 3 चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्स कर लें।  चेहरे में अच्छी तरह से लेप लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दे । 

होली त्यौहार की चित्रात्मक कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ


दाग ,कले  धब्ब्बे के लिए यह तरीका अचूक उपाय है।

इसे सप्ताह में दो बार जरूर करें।रिजल्ट आपके सामने होगा।

9. दो चम्मच चंदन पावडर,एक चम्मच बेसन,एक चम्मच दही,एक चममच हल्दी पावडर, दो से तीन चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और चेहरे में 20-30 मिनट तक लगा रहने दें फिर ताजे पानी में धो लें।

होली त्यौहार की चित्रात्मक कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ


चेहरे स्मूथ सुंदर दिखने लगेगा।स्किन के देड सेल निकल जाएगी। ग्लोइंग त्वचा में निखार आएगी।

यह सप्ताह में एक बार जरूर करें।

10.दो चम्मच चंदन पावडर,एलोवेरा जेल को मिक्स कर अपनी पूरी चेहरे मे गर्दन के आते तक लगाएं फिर इसे सूखने दे 20-30 बाद  चेहरे को वास कर ले।

इसे डेली भी लगा सकते है।

सप्ताह में 2-3 बार जरूर लगाएं 

इसे चेहरे सुंदर स्मूथ व दाग सर्कल भी गायब हो जाएगी

सन लाइट से भी सुरक्षा में हेल्पफुल होगा।




कविता - राधा कृष्ण की होली

राधा कृष्ण की होली

होली त्यौहार की चित्रात्म  कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ


राधा बरसाने में होली खेली सखियां प्यारी।

दिखे रंगों की फुलझड़ी राधा बरसाने दुलारी।

ललिता ,वृंदा सब सखियां रंगों की बौछार।

राधा दौड़ भागी बजे पायल की झंकार।


मन में है श्याम बसा खोजे अंखियां उसे।

प्रेम की रंग लगे ढूंढे सखियां उसे।

बावरी राधा कृष्ण दरश को प्यासी है ।

रंगों की धूल में नयन उसे  तलाशी है।


वृंदावन में होली खेले रघु राई  

मुरली के धुन में राधा को बुलाई।


मन में राधा की छवि दिख आए।

खोजे माखनचोर ,

राधा को मन में लिए बसाएं।


गोपी- ग्वाल बाल सब रंग उड़ाएं।

गायों की आवाज गूंज, 

मानो कान्हा को पास बुलाएं।


नन्द के लाल यशोदा के दुलार।

सब गोपियों पर लुटाएं,

होली के प्रेम का बौछार।


मनोहर रमा में सबने होली खेलें।

रंग सुहाने लगे, 

होली का दिन कुंभ का मेले।


होली के अनेक रंगों से खिला वृंदावन का मौसम।

यमुना नदी रंगों से हुई सरगम।


कविता - होली

                                होली

होली त्यौहार की चित्रत्मक  कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ


  • रंगो की बहार में, खुशियों की बरसात लेके आई होली।
  • रंग बिरंगे फूलों कि क्यारियां लेके आई होली।

  • मस्ती में सब रंग लगाएं।
  • पिचकारी की डर से चले बच बचाएं।

  • नीली, पीली, लाल, गुलाबी, हरा रंग हरियाली बिछाती।
  • मौसम भी सजे रंगीन वस्त्रों से, बादल खुशहाली बिछाती। 

  • प्रकृति की झकझोर ने ली रंग बसंती पवन ले उड़ाई।
  • बादलों की टोली धूम मचाती लता ने सखी बुलाई।

  • बच्चे भी दौड़ते - दौड़ते पिचकारी ले एक दूसरे में पिचकते।
  • जो बच्चे इसमें हारे ओ रो पड़े सिसकते।

  • गुब्बारा में भरी रंग पत्थर की तरह मारे।
  • एक दूसरे एकता हो दूसरे टोली को पिचकारी मारते चले सारे।

  • सूरज ने कहां नहाने का अब समय हो चला।
  • सबने सोचा पिचकारी का समय अब टला।

  • नहाकर नए नए कपड़े पहन एक दूजे के घर में रोटी बनाते।
  • अरसा, पूड़ी, हलवा एक दूसरे को के खिलाते।

  • आनंद में मन झूम जाता ।
  • कोयल भी मीठी धुन सुनाता।

  • वसुंधरा की सज गई रंग बिरंगे साड़ियां।
  • फूलों की बाग जैसी सज गई रंग बिरंगे गांव की नारियां।

  • मन हर्षित उल्लास से मंत्रमुग्ध है।
  • छुआ छूत की भावना दूर एकता में शुद्ध है।
happy Holi


Allu arjun biodata(in hindi)

              अल्लू अर्जुन द सुपर हीरो

अल्लू अर्जुन के बायोडाटा का वर्णन किया गया है। बीपी हैल्थ केयर व कहानी ,कविता ,सायरी के लिए हमारे ब्लॉग में सर्च करे। रूपा की कहानी,इंसाफ, डर कविता


(जन्म - 8/4/1982)

Introduction :-

अल्लू अर्जुन का जन्म सन् 8-4-1982 में मद्रास,तमिलनाडु भारत देश में हुआ। 

उसके पिता का नाम अल्लू अरविंद।

माता का नाम निर्मला अल्लू ।

पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है। तथा इसके दो बच्चे है।

एक अल्लू अयान नाम का बेटा और अल्लू अरहा नाम की एक बेटी है।

फिल्म उद्योग के क्षेत्र में चिरंजीवी,नागेन्द्र बाबू तथा पवन कल्याण उनके चाचा है।

अल्लू अर्जुन के दादाजी हास्य व्यंग के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में से एक थे।

अल्लू अर्जुन के बायोडाटा का वर्णन किया गया है। बीपी हैल्थ केयर व कहानी ,कविता ,सायरी के लिए हमारे ब्लॉग में सर्च करे। रूपा की कहानी,इंसाफ, डर कविता

Qualification - south इंडस्ट्री के पॉपुलर हीरो अल्लू अर्जुन की पढ़ाई सैंट पैट्रिक स्कूल में हुआ । उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए हैदराबाद के एम एस आर कॉलेज से बी. बी. ए.

(बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ) कि डिग्री हासिल की।उसके बाद अल्लू अर्जुन  फिल्मी कैरियर में अपनी कदम रखा

अल्लू अर्जुन के बायोडाटा का वर्णन किया गया है। बीपी हैल्थ केयर व कहानी ,कविता ,सायरी के लिए हमारे ब्लॉग में सर्च करे। रूपा की कहानी,इंसाफ, डर कविता


फिल्मी दुनियां

  • फिल्म नाम            सन्
  • गंगोत्री                  (2003)
  • पंथ क्लासिक आर्य  (2004)
  • एक्शन फिल्म बनी  (2005)
  • देसमुदुरू               (2007)
  • रोमांटिक ड्रामा परुगु। (2008)
  • आर्या 2                 (2009)
  • वेदम।                    (2010)
  • जुलेई।                  (2012)
  • रेस गुर्रम                (2014)
  • पुत्र सत्यमूर्ति ।         (2015)
  • रुद्रमादेवी।              (2015)
  •  सरैनाडु।                 (2016)
  • डीजे दुत्वादा जगन्नाधाम      (2017)
  • अला बैकुठपुरमुलु।      (2020)
पुष्पा द राइज।            (2021)

पुष्पा द राइज 2021 का पॉपुलर मूवीज है।
यह मूवीज 2021 कि सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवीज है। यह तेलुगु फिल्म हिंदी में डेवलप कि गई है जो लोगो द्वारा अत्यधिक पसंद की जा रही है इंस्टाग्राम ,यूट्यूब,फेसबुक इत्यादि में नजर आ रही है।लोग इसे अपने वीडियो में भी एड करके पॉपुलर हो रहे है।तरह तरह की कॉमेडी वीडियो भी बनाई जा रही हैं।
अल्लू अर्जुन के बायोडाटा का वर्णन किया गया है। बीपी हैल्थ केयर व कहानी ,कविता ,सायरी के लिए हमारे ब्लॉग में सर्च करे। रूपा की कहानी,इंसाफ, डर कविता


Allu Arjun movies quality

अल्लू अर्जुन सुपर अभिनेता में से एक है।उन्होंने हर तरह के क्वलिटी अपने मूवी में एड की है एक्शन में माहिर कॉमेडी के खिलाड़ी महान लवर के रूप में भी देखे जा सकते है।
आर्या 2 दोस्ती और प्यार की महत्ता का उद्देश्य है।

Which award has Allu Arjun received?

Filmfare Award for best Actor - Telagu
2015,2011,2009.
Nandi स्पेशल जूरी अवार्ड 2009,2005.
फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
IIFA Utsavam अवार्ड 2017 में





Blood pressure

 Blood pressure


Description of blood pressure home remedies in hindi


 Definition - 

ह्रदय लगातार धड़कती रखती रहती है। और रक्त को  एक खास दबाव से पूरे शरीर में भेजती रहती है । इसी दाब को बीपी या  ब्लड प्रेशर कहा जाता है। इसी के द्वारा पूरे शरीर में अक्सीजन और अन्य पोषक पदार्थ  पहुंचाए जाते हैं।


हार्ट के द्वारा रक्त पंप करने के कारण रक्त वाहनियों की दीवारों पर दबाव पड़ता इसी दबाव को ब्लड प्रेशर से नापा जाता है रक्तचाप मापने के उपकरण को रक्तचाप मापी कहते।

Types of blood pressure


Systolic blood pressure

 ह्रदय के सिकुड़ने एवं फैलने पर निर्भर करती है। जब heart सिकुड़ती है तब रक्त वाहिनियों पर दबाव पड़ जाती है। इस संकुचक को सिस्टोलिक बीपी कहते हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति का सिस्टोलिक बीपी 90 से 120mm मरक्यूरी के बीच में होती है।

Diastolic blood pressure


ह्रदय के फैलते वक्त दबाव कम हो जाती है इससे प्रसारक या डायस्टोलिक बीपी कहते हैं।

स्वस्थ व्यक्ति की डायस्टोलिक बीपी

60-80 mm मर्कुरी के बीच होती है।

हमारी रक्त वाहिनियां बहुत लचीली व मजबूत होती है। जिसे रक्त द्वारा लगाए गए दाब को आसानी से सह लेती है। कुछ कारण से बीपी बढ़ता रहता है ।रक्त प्रवाह के कार्य को खतरे में डाल सकती है रक्त का गाढ़ा होना। में रक्त में रक्त में द्रव या  पानी की मात्रा का बढ़ना।

रक्तवाहिनियां की  चौड़ाई का कम होना ।

क्योंकि ऐसा होने पर ही heart को बल लगता है।और लगातार धड़कना होता है।इसलिए बीपी हाई हो जाती है ।सफेद रक्त कोशिकाओं की जमावट हो जाती है। ऑक्सीजन पोषक पदार्थ नहीं नहीं रह पाती है । 

रक्तवाहिनियां रुक जाती है हार्टअटैक हो जाती है।


blood pressure symptoms


  • नींद ना आना ।
  • और बेचैनी इसके मुख्य लक्षण हैं।
  •  डर लगना , शुरुआत में सिरदर्द चक्कर आना  या सिर भारी लगने लगती है।
  •  हृदय गति में वृद्धि हो जाती है। सीने में दर्द का अहसास होने लगती है।
  •  सांस फूलने लगती है।
  •  आंखों के सामने अंधेरा छा जाती है।
  •  कम दिखाई देने लगती है।
  •  हाथ पैर भी कमजोर हो जाती है।
  •  कान में घुन - घुन अलग टाइप की वाइस आने लगती है। 
  • उच्च रक्तचाप वाली व्यक्ति का हाथ किडनी और माइंड के रोग होने लगती है।
  •  बीमारी बढ़ने लगती है तो नाक और पेशाब में खून आना शुरू हो जाती है।
  • हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण-
  • चक्कर आना तेज सर दर्द होना।
  •  नजर में कमजोरी आना महसूस होना सांस लेने में परेशानी होना।
  •  सीने में दर्द या भारीपन लगना। चेहरे यह पैरों में अचानक शून्य हो जाती है। समझने या बोलने में कठिनाई होती ।

which food should i take

  • भोजन - साबुन अनाज को खानी चाहिए ।
  •  गेहूं चावल रागी मकई अंकुरित दालें मछली साग सब्जी ताजे फल आदि आहार करनी चाहिए।
  •  वानस्पतिक इस्तेमाल में जैसे कि सूरजमुखी का तेल का सोयाबीन का तेल उपयोग में लाना चाहिए।

  •  नमक चीनी कम।
  •  शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू सेवन नहीं करनी चाहिए।
  •  चाय काफी , चॉकलेट कोल्ड ड्रिंक से दूर रहें।
  • फास्टफूड मसाले अचार कम करनी चाहिए।
  •  मूली बैगन कटहल कम खाएं।
  •  मांस  को छोड़ना है ।

  • what to eat

  • हरी सब्जियां  पोटेशियम होती है ।जो किडनी से मूत्र के माध्यम से सोडियम को बाहर निकालने में मदद करती है। जिससे रक्तचाप कम हो जाती है।
  •  पालक, धनिया, सजना और अन्य सब्जियों का भरपूर प्रयोग करनी चाहिए।
  •  लौकी, खीरा, गाजर, टमाटर, पपीता, खाने सेब संतरा नींबू तरबूज बादाम आदि खाने चाहिए ।
  • लहसुन में उच्च मात्रा में नाइट्रिक ऑक्साइड होती है नियमित रूप से लहसुन का प्रयोग करनी चाहिए दूध, केला में कैल्शियम की मात्रा अधिक  होती है। बीज, सेम इत्यादि खानी चाहिए।
Precautions
  • बहुत ज्यादा रो दिया गुस्सा नहीं करनी चाहिए ।भाई बार-बार या ज्यादा नहीं करनी चाहिए देर रात तक नहीं जागना चाहिए।अपने टाइम से जल्दी सो जाएं ।
  • आलस्य या ज्यादा देर तक नहीं ज्यादा दिन तक नहीं करनी है। 
  • नशा धूम्रपान से दूर रहे शराब गुटका से दूर रहे क्या करनी है 

Blood Pressure Home remedies in Hindi-


  •  स्विमिंग करनी है दिव्य मुक्ता वटी की टेबलेट के साथ में हमें मेडिटेशन भी करनी है।
  •  योगा के बारे में जैसे कि अलोम विलोम करनी है इसको 15 से 20 मिनट तक का करना है।
  •  4 से 15 मिनट तक और शीतकालीन जैसे शीतली भ्रामरी करनी है और दिव्य मुक्ता वटी के साथ में लौकी का जूस पीनी है।

बेवकूफ भूत,बंदर की चतुराई (moral stories in hindi)

 बेवकूफ भूत बंदर की चतुराई

बेवकूफ भूत और बंदर की चतुराई का वर्णन किया गया है। और भी इसी तरह के कहानी ,कविता ,सायरी के लिए हमारे ब्लॉग में सर्च करे। रूपा की कहानी,इंसाफ, डर कविता

Step 1.

एक समय की बात है एक बूढ़ी दादी रहती थी जिसका  बेटा बुद्धुराम था। जिस तरह से बुद्धू राम का नाम बुद्धूराम ठीक उसी प्रकार का उसका काम था।  एक बार गांव में मेला लगा था। बुद्धुरम के दोस्त सभी मेला जा रहे थे तो बुद्धिराम के भी जाने की इच्छा हुई ।तो बाजार जाने के लिए पैसा मांगा बुधराम तो दादी  बुद्धू राम को पैसा दी। और बुद्धू राम चला गया बाजार तो वह अपने दोस्तों के साथ घूमने लगा तो वहां उसके दोस्त तरह-तरह के खिलौने और कई प्रकार की अपने लिए कपड़े जूते मोजे सब खरीदने लगे। लेकिन बुद्धिराम वहां एक बंदर के पास जो मदारी था वह बंदर को नचा  रहा था उसके पास गया और वहीं पर बैठ गया ।और देखने लगा  और सोचा बंदर कितना मस्त नाच -नाच  के खेल दिखा रहा है।

Step 2.


 तो मदारी से बोला बुद्दुराम मदारी भैया क्या यह बंदर  मुझे मिलेगा । तो मदारी बोला हां बेटा लेकिन मेरा तो यही है मैं पूरे दिन भर इसी से कमाता हूं इसे बेचने के लिए बहुत सारे पैसे होने चाहिए ।तो जो था बुद्धुराम था वह बोला कि मेरे पास तो बस इतना ही पैसा है लेकिन यह बंदर मुझे दे दो भैया ऐसे करके मदारी से बोलता है।

 तो मदारी भी चलो ठीक है ले जाओ क्योंकि मदारी के पास भी और बंदर था। इसलिए उसको दे देता है।

   बुद्धू राम की जो मां थी। वह अपने बेटे को बहुत डांटा तुझे इतना बड़ा मेला में   कुछ नहीं मिला जो बंदर को घर ले लााया है। तो बुद्धू राम बोलता है कि नहीं देखना ना इसे खेल  मैं  बहुत   पैसा कमाउंगा।

मैं राजा बनूंगा अपने मां को बुद्धू राम बोलने लगता है। और कुछ दिन लगता है और बंदर और बुद्धू राम के बीच अच्छी दोस्ती हो जाती है ।

और बंदर रहता है कि उसके मां उसके बिल्कुल भी पसंद नहीं करता क्योंकि वह हमेशा नाचते रहता है इधर - उधर उछालते रहता है।

फिर बंदर सोचा कभी न कभी किसी ना किसी दिन एक दिन तेरा काम जरूर आऊंगा।

Step 3.

  बुद्दुराम हमेशा की तरह अपना कामकाज करने के लिए सब उल्टी सीधी काम करने लगता है ।उसकी मां उसे तंग आकर उसे घर से भगा देती है। तो बुद्धू राम चला जाता है शाम ढले फिर वापिस आ जाता है ।

अब बंदर  भी घूमने के लिए जाने लगा। वह पहाड़ में जा कर देखता है कि वहां पर एक गुफा में एक भूत रहता है ।

वहां पर बहुत सारे ढेर सारी खजाने रहती है।  उसका खजाने के उपयोग कोई नहीं कर पाता क्योंकि वह भूत के डर से कोई उसके पास नहीं जाता था। तो बंदर सोचा कि चलो रास्ता कुछ रास्ता तो मिला पैसा कमाने का फिर खुद भूत की सेवा की जाए ।

तो बंदर  जाकर  भूत के लिए तरह -तरह के पकवान बनाता। भूत  बहुत खुश था ।

कि अरे भाई यह बंदर तो बहुत अच्छा है मेरा बहुत ख्याल रखता है तो वह भूत बंदर को कुछ सोने की मोहर दे देता है ।

 बंदर उसे लेकर अपने मालिक के पास  बुद्धू राम के पास आ जाता है। और उसकी मां देखकर भी बहुत खुश हो जाती है कि आज तो बंदर बहुत अच्छा काम किया है। सोने की मोहर ले आया है। बुद्दूराम की मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


 Step 4.

कुछ दिन का उसका राशन चला  फिर बंदर जाता है और भूत का बहुत ही अच्छे से सेवा करने लगता है । बंदर  बोलता है कि अरे भूत भाई अकेला रहता है। मेरे लिए bhabhi भी ले आ भैया भाभी मा खाना बना कर देगी। आपको तो भूत बोलता है कि मैं कहां से लाऊंगा तो बोलता है मैं लाऊंगा तेरे लिए बढ़िया घरवाली तू रखेगा सुंदर रहेगी सुशील रहेगी तेरा ख्याल रखेगी। सुनकर बंदर की बात भूत अत्यंत खुश हो जाता है ।

फिर बंदर अपने  मालिक के पास आकर कहा कि तू बढ़िया सा एक पुतला  बना देता है। तो कुछ अच्छा ही होगा । बंदर जो है वह उसी पुतले को  भूत के पास ले कर चला जाता है। और एकदम से उसके सिर को ढक देता है चुन्नी में तो उसे कुछ पता भी नहीं चलता है और उसे वहां पर बैठा देता है पुतला को आदर्श अब भूत से कहता है कि अभी नई नवेली है इससे बात मत करना यह बहुत शर्म आती है ऐसे करके बोल दिया भूत खुद बोला कि चलो ठीक है भैया  मैं कभी बात नहीं करूंगा।

 कुछ दिन बीत जाता है तो जाकर भूत खुद पुतला के पास बैठ कर उसे बोलने लगता है कि कुछ बात तो कर ले मेरे लिए क्या बनाएगी कुछ तो बना दे कुछ तो बात कर ले करके उसे बोलने लगते हैं तो पुतला कहां से बोलता।

 दो शब्द तो कह दे। फिर थक हार भूत  अरे अब गुस्सा देखा करके उसको देखता है तो पूरा पुतला को एकदम चीर फाड़ कर लाते मार के उसी जंगल में फेंक देता  है।

Step 5.

 उधर से शंकर भगवान और पार्वती वहां से गुजर रहे थे। तो उसी पुतला के ऊपर नजर लगता हैं तो पार्वती बोलती हैं ।

  प्रभु देखो तो कितना सुंदर यह पुतला है इसमें जान देते तो कितना सुंदर हो जाती है । शंकर भगवान देवी ऐसी ही करती है बोल उस पुतले में जान भर देता है।

पुतला इतना सुंदर स्त्री  दिखती है। कि मानों स्वर्ग से कोई देवी धरती में उतर आई हो।

उसके बाद वह सुंदर  स्त्री जिस रास्ते से भूत लाया था उसी रास्ते से वह भूत के गुफा पहुंच जाती है । और उस गुफा को अपना घर समझने लगती है।

 भूत देख हक्का बक्का हो जाता है।

वह खुश हो जाता है और सुंदर स्त्री को देख मनमुग्ध हो गया।

  बंदर  वह उसी के पास गुफा में आता है तो देखता है कि भाभी आ गई है तो बंदर देखना है बंदर उसको देखता है तो उसके आंखों में इस विश्वास नहीं रहता बंदर फिर कुछ दिनों के बाद में जो भूत के पास बैठे रहती है तो बहुत के जाने के बाद में उस लड़की पास बोलने लगता है कि अरे तू भूत के पास क्यों है मैं तुझे गांव में ले जाता हूं।

बेवकूफ भूत और बंदर की चतुराई का वर्णन किया गया है। और भी इसी तरह के कहानी ,कविता ,सायरी के लिए हमारे ब्लॉग में सर्च करे। रूपा की कहानी,इंसाफ, डर कविता



वहां पर मेरे मालिक है उससे शादी कर लेना उसी के साथ रहना यह भूत है तुझे खा जाएगा। करके सब कुछ पूरा बात बताता है। तो वह  बात मान लेती है।

 जो लड़की रहती है तो  भूत को फिर बंदर बोलने लगता है कि मैं अपने दीदी को लेने आया हूं यह मेरे अपने मायके जाएगी ।और भाई दूज है  तीजा मानने घर जाएगी।  तो ऐस बोलकर बंदर  उससे बोल गंव छोड़ देता है । 

उसको अपने घर ले जाता है तथा बुदुराम देख खुश हो जाता है उसकी मां का तो खुशी के आंसू आने लगे थे।

 और बुध्दुराम से शादी करा दिया जाता है।

 इधर बहुत बहुत परेशान हो जाता है, कि इतना दिन हो गया घर

 नहीं आ रही है।

 भूत के पास बंदर आता है और जोर - जोर से रोने लगता है । भूत बोला क्या हुए बंदर भाई तब बंदर सिसकते बोला 

  भाभी  मर गई ।

वह बहुत बीमार  थी ।

 तो बहुत  सोचता है कि कैसे मर गई और वह भी रोने लगता है। और सोचता है कि वह मर गई तो मैं भी मर जाऊंगा। अब नहीं  रहना मुझे करके भूत आग लगा ओ भी मर जाता है।

  बंदर रहता है वह बुद्धू राम और उसके पूरे परिवार को उस  गुफा में लाता है और जितना खजाना रहता है ।

उसको धीरे-धीरे लेकर अपने घर में और बहुत बड़े घर बनाते है ।

और सुखी जीवन यापन करते हैं।

 यह था बंदर की समझदारी और भूत की कहानी।

प्यार, दोस्ती क्या है?

love and friends


 नि: स्वार्थ भाव से एक दूसरे के प्रति समर्पित होना ही प्रेम की मूल प्रति परिभाषा है।

जैसे - राधा ने कृष्ण को किया था ।

प्रेम किसी को पाना नहीं होता बल्कि उसके खुशी में अपनी खुशी समझता है। प्रेम त्याग का भी एक स्वरूप है जिसमें अपनी इच्छाओं को त्याग कर अपनी प्रेम के इच्छाओं को पूरी करनी की कोशिश करता है।

Love और friends में अंतर। कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ

difference between friendship and love:- 

दोस्त - दोस्त ओ है जो आपके दुख सुख को साझा करें । अगर आप रास्ता भटक गए है तो उसे सही मार्ग दिखाए । दोस्त दिखावा करने वाला नहीं होता जो आपको चाही ओ अगर उसके पास है तो बिना बताए आपके प्रॉब्लम सॉल्व कर देता है।दोस्ती में मजाक छोटी छोटी बातें में नोक झोंक रूठना मनाना ये सब कॉमन बात है।

हर एक दोस्त के गुण सुदामा की तरह होनी चाहिए जो बिना लालच के अपनी दोस्ती भी निभाई और भक्ति की परीक्षा से कीमत भी चुकाई।

दोस्तों में झूठ बोलना फिर उसको बाद में सुधारना ये सब होता रहता है अर्थात् एक दोस्त दूसरे दोस्त को हंसाता भी है और मस्ती भरी नज़रों से रुलाता भी है।

दोस्त के कोई रूप नहीं होती दोस्ती सबसे की जाती है। और उसे निभाकर दोस्ती की गहराई हमेशा के लिए बनी रहती है कच्ची दोस्ती कभी भी टूट जाती है लेकिन पक्की वाली दोस्ती हमेशा के लिए रहती है।


Love:-

 प्रेम के कई रूप होते है।माता - पिता, भाई - बहन , दीदी -जीजा , मामा - मामी आदि।

लेकिन इन सबसे अलग एक और प्रेम होती है जिसे प्रेमी - प्रेमिका कहते है।

तो अब हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले है -

की प्रेम क्या होती है ?

प्यार करना और प्रेम करना इसमें बहुत बड़ा अंतर है

जैसे कि प्यार किसी के साथ atteraction से भी हो सकती है।

किसी के दबाव से भी हो सकती है।

अगर पति पत्नी बने तो जीवन व्यतीत करने के लिए एक दूसरे को जान समझकर भी हो सकती है ।

प्रेम करना - कोई आपको नहीं जानते हो और आप उसको तो एक दूसरे के नयना में झांककर अपनी परछाई उसमे पाते हो तो इसे प्रेम कहां जाता है ।यह एक दूसरे को देख मंत्र मुग्ध हो जाना ।

अपनी काम दिनचर्या को भूल जाना और अपनी प्रेमी के ही चित्त में खोए रहना प्रेम की झलक है। प्रेम में कोई भेदभाव नहीं होती वह तो अटूट अपार होती है।प्रेम की कोई रंग रूप नहीं होती न ही उसकी कोई आकार होती है यह निराकार प्रेम ऐसी है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के प्रति राधा रानी की प्रेम अमर है। इसकी आज भी कोई इसकी मुल जड़ को नहीं पाया। क्योंकि प्रेम आखिर भगवान का ही दूसरा रूप है। जिसे समझ पाना आम इंसान की हाथ में नहीं है ।


Whom should you love?

जो हमारी मनोभाव को समझता हो। हमारे दुख सुख को अपना मान हमारी केयर करती हो। 

 और हमारी हर इच्छाओं का ध्यान रखती हो ।

 वह निस्वार्थ भाव से हमें मन ही मन चाहते हो।

जो अपने मन में जीवनसाथी बनाने की तमन्ना रखता हो।

हमारी बातों को आसानी से समझ लें

फ्यूचर planning बनाता हो की मै उसको ऐसे रखूंगा वैसे रखूंगा अर्थात् वह सारी खुशियों को समेटता हो। कि उसे आगे चलकर कोई भी प्रॉब्लम आए तो भी साथ नहीं छोडूंगा।

लड़कियां भी ये सोचती है कि मै अपने प्यार का ख्याल अच्छे से रखूंगी किसी भी मुसीबत में उसका साथ निभाऊंगी तो इससे है प्यार करना कहते है इसे खोना नहीं चाहिए क्या पता आगे चलकर किसी गलत इंसान के पाले न पड़ जाए😂

what is the quality of good love?


1. वह अपनी प्यार से कभी झूठ नहीं बोलेगा।

2. अपनी मन की बातों को साझा करेगा।

3 .अपनी गम को छुपा आपको प्यार का एहसास करायेगा।

4. आपकी निंदा करते किसी को देखेगा तो वह चुप नहीं बैठेगा ।

5. future planning करेगा।

6. आपसे नज़रे कभी नहीं चुराएगा नजर मिलाके बात करेगा।

7 .आपके ऊपर कभी शक नहीं करेगा।क्योंकि प्यार में विश्वास भरोसा होती है शक नहीं।

8. आपको आगे बढ़ने में प्रेरित करेगा।

9. अपने फैमिली से मिलाएगा।क्योंकि जो झूठे होते है ओ अपनी फैमिली से कभी नहीं बात कराते।

10 .अपने आने - जाने, खाने - पीने, घूमने - फिरने

यहां तक कि अपनी अच्छी और बुरी बात सब बताएगा।

11.अपने यादों की संयोग कर रखेगा।

12 .आपकी बातों को कभी बुरा नहीं मानेगा।

अगर गलती हो भी जाएं तो उसे सुधारने का प्रयास करेगा।


कविता -भारतभूमि

भारतभूमि


भारतभूमि गुणों का वर्णन। कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ


भारतभूमि सोंधी खुशबू से भरा है।

तपोंवन वातावरण  से हरा है।

तीर्थस्थल जाननी भूमि देवताओं का वास है।

गंगा,जमुना,सरस्वती प्रयागराज तिरबेनी पास है।


साधु संत ऋषि मुनि करते हरि ध्यान है।

देश - विदेश से घूमने आते देते प्रभु को मान है।

भक्ति विश्वास से ओत - प्रोत लेते हरि का नाम है।

भजन कीर्तन में रमे करते आरती सुबह- शाम है।


भारत भूमि कर्मभूमि पुष्प देते अभिलाषा है।

पशु - पक्षी रमण करते प्रकृति श्रृंगार की आशा है।

भारत भूमि पुण्य भूमि कण- कण में अमृत समाया है।

जन जन कल्याण को विष्णु इस धरा पर आया है।


श्याम इस धरा में आए मिट्टी को मिठाई की तरह खाया है।

रोहिदास,तुलसीदास सबने दर्शन पाया है।

भारतभूमि दानवीर से प्रफुल्लित योद्धाओं को पाया है।

धर्मवीर युधिष्ठिर , कर्मवीर अभिमन्यु गौरव गाया है।


 राजाओं की कथा बड़ी प्रचलित मनमुग्ध कर लेती है।

प्राचीन शिल्पकार मूर्ति ज्ञान के मार्ग खोल देती है।

सबके दिलो में अपनेपनका बीज बोती है।

बीते कल को जानने का एक मौका देती है


भारतभूमि की महिमा अपार है।

गुण विख्यात भक्ति निराकार है ।

वनों को देवता मानते देते रूप साकार है।

भारतभूमि जगतजन्नी देती सबको आकार है।





कविता - निशा रानी

 निशा रानी

निशा रानी चित्रात्मक कविता है। कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ



निशा रानी सबको सपनों से सजाती है।

नई सोच की नई गंगा बहाती है।

नींद की चासनी में नई दुनिया दिखाती है।

नए पहेली कि नए प्रश्न सुलझाती है।


रंगीन दुनियां कि महकती खुशबू

नए विचार मन में तैर आती है।

बेहोशी नशा में सपनों में खोते,

निशा रानी प्यार से बुलाती है।


हर एक सपनों कि अलग पहचान,

भविष्य की छवि वर्तमान की नाम।


 निशा नए रूप बदलती रहती है।

अपनी समय की प्रतीक्षा करती है।

रागी को धुन सुनाती है।

सखी निंदिया को बुलाती है।



चन्द्रमा की किरण में निशा मुस्कुराती है।

बादलों की गति में लपेट गुनगुनाती है।

सितारों की वादियों को वस्त्रों में जड़ जाती है।

हवाओं की झोका में अपनी आंचल लहराती है।


निशा रानी बड़ी  सयानी।

थके जीव जंतु का थकावट मिटाता  है।

ऊर्जावान बना रात्रि को 

अपने काम में फिर से लगाता है



Moral stories (in hindi)रिश्तों की दरार


रिश्तों की दरार


यह moral stories कहानी है। कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे


Step-1.

  एक शहर में एक बड़ा परिवार रहता था जो हमेशा अत्यंत सुखमय एवं  अपने जीवन को निस्वार्थ रूप से परिपूर्ण कर रहे थे। उन लोग अत्यंत खुशनुमा जिंदगी जीवन यापन कर रहे थे ।वह हमेशा  एक दूसरे का मदद करते और एक दूसरे के लिए जीते मरते थे । उन लोगों के मन में किसी भी प्रकार की द्वेष की भावना नहीं थी। वह परिवार अत्यंत सुखमय था।उन लोगों के परिवार में केवल छ: सदस्य थे जिसमें से दो बुजुर्ग थे ।

 दादा-दादी के बेटा बहू का नाम नारायण और लक्ष्मी था ।और उसके पुत्र थे जिसका  नाम त्रिलोचन था। वह लोग हमेशा एक दूसरे से  शांति  जिंदगी यापन कर रहे थे और नारायण की एक बहन थी जिसका नाम आरती था।वह  बहुत ही सुशील एवं बुद्धि मती थी।त्रिलोचन शादी होने के लायक हो गया था। तो उसके घर वाले लक्ष्मी और नारायण परेशान भी व लड़की देखने के लिए उत्सुक हो गए थे ।उन लोग अपने पुत्र के लिए एक सुशील सुबुद्धि वाली लड़की की तलाश में थे।

Step-2.

 उन लोगों को एक दिन पता चला कि उसके गांव के पास में ही एक बहुत ही अच्छी लड़की रहती है। और उसके माता-पिता भी अच्छे हैं ।उन लोग हमेशा सादा जिंदगी जीवन यापन करते हैं। तो उसके घर में अपने प्रथम पुत्र के लिए लड़की मांगने के लिए गए तो उस लड़की का नाम स्वरूपा थी। स्वरूपा के माता-पिता भी त्रिलोचन को पसंद कर लिए।

 और स्वरूपा का शादी मस्त धूमधाम से हुआ और त्रिलोचन व स्वरूपा  सुख में जीवन  यापन करने लगे।।

Step-3.

रिश्तों की दरार एक moral stories है। कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे

 तो यह सब देख कर उसके पड़ोसी वाले बहुत ही जलन फील करते थे ।उन लोग नहीं चाहते थे, कि इन लोग खुश रहे। उन लोग देखते कि यह लोग हमेशा खुश हैं तो इसके लिए कुछ ना कुछ लड़ाई भी सुनाई देती तो कुछ  मजा आ जाए। यह सोचकर  पड़ोसी लोग षड्यंत्र रचने लगे।  कि इन लोगों हम लोग जैसे लड़ाई क्यों नहीं होते हैं, वैसे ही इन लोगों के भी घर में लड़ाई होना चाहिए ।तो एक बार क्या हुआ कि पड़ोसी जो थी ।वह त्रिलोचन की पत्नी स्वरूपा को भड़काने लगी। तेरी सासू मां बहुत बुरी है ।तेरी ससुर अच्छे इंसान नहीं है। इस तरह उन लोगों को तरह-तरह की बातें बना- बना कर स्वरूपा की कान भरने लगी। लेकिन स्वरूपा उन लोगों की बातों में ध्यान नहीं देती ।

Step-4.

वह अपने काम में मगन हो जाती थी। लेकिन पड़ोसी भी हार नहीं माने उन लोग रोज आ -आ कर घर में स्वरूपा को इतना भड़का दिए कि उसके अपने ही सास ससुर के प्रति दुश्मन की भावना पैदा कर दिए। तो अब स्वरूपा सोचने लगी । कि मेरे सास-ससुर  मुझसे ज्यादा काम करवाते हैं ।

अपने बेटी बेटा को ज्यादा पसंद करते। उसके मन में द्वेष भाव उत्पन्न हो गए। इसी तरह से आरती की भी  शादी होने को आई।उसके लिए वर चुना गया ।और उसका भी शादी करके भेज दिया गया ।तो क्या हुआ कि उसके आरती के उसके ससुराल में अच्छे से नहीं बनी, तो वह मायके में आकर बैठ गई।

तो  स्वरूपा कुछ  दिन तो आरती को कुछ नहीं बोली।

Step-5.

  बहुत अच्छा व्यवहार की ।फिर उसके बाद में उसके प्रति जलन की भावना आने लगी। कि यह मेरे घर में क्यों है कुछ काम करती नहीं है ।ऐसे करते - करते  उसके  मन दूषित हो गया। और पड़ोसी लोग मजा लेने लगे। इस तरह से पड़ोसी लोग मजा उठाने लगे ।तो त्रिलोचन यह सब बात को बाहर से पता चल गया कि पड़ोसी हम लोगों के रिश्ते में दरार उत्पन्न कर रहे हैं ।

 हम लोगों को शांति से जीवन यापन करते देखे हम लोगों के प्रति  जलन की भावना आ गई है। तब स्वरूपा को एक  दिन त्रिलोचन बैठा कर कहा। तथा स्वरूपा को सुंदर से समझाने लगा। कि यह पड़ोसी हैं हम लोगों के प्रति जलन पैदा कर रही है। 

और हम लोगों की रिश्ते में फुट कर रही हैं।

Step-6.

 अगर विश्वास नहीं आ रहे तो एक बार हम लोग इन लोगों का परीक्षा कर ले कर देखते हैं। तो जब पड़ोसी बात कर रहे थे तो त्रिलोचन स्वरूपा को लेकर चुपके से दरवाजे के पीछे सिमटकर उन लोगों के बातों को सुनने लगे। जिसमें एक पड़ोसन बोली थी। कि हां यहां बहुत मजा आया नारायण के घर फूट रहे हैं । हम लोगों की बात में आकर अपने घर वाले को तंग कर रही है। दूसरी बोली हां यार बहुत मजा आया लोगों की जिंदगी में अब उन लोग भी हमारे जैसे ही लड़ाई होगा। देखने में मजा आएगा।

 ऐसे ही बात कर रहे थे तो समझ गए कि आखिर पड़ोसी लोगों को चोरी चुगली और पड़ोसन की लड़ाई झगड़ा देखने में बहुत मजा आता है ।कभी भी अपने घर वाले को ग़लत न समझे। और शांति नुमा जिंदगी यापन करने लगी। और लक्ष्मी नारायण के नारायण के बहन आरती को भी मना कर उसके ससुराल में भेज दिए गए। और फिर से उस के परिवार वही खुशहाली जिंदगी आ गई।

Computer

                             Computer


इसमें computer का details में विस्तार किया गया है। साहित्य काव्य पाने के लिए सच करें जैसे रूपा की कहानी,इंसाफ,कलयुग घेरा बैठा है, नैतिक विचार कविता आद


Introduction:-


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है।या कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है,जो दिए गए निर्देशन - समूह के आधार पर सूचना को प्रोसेस करती है।इस निर्देशन समूह को प्रोग्राम कहते है।अत: कंप्यूटर केवल एक गणक ही नहीं है ,बल्कि यह गणितीय तथा गैर - गणतिय ,सभी प्रकार की सूचना को प्रोसेस करनी वाली एक उपकरण है।


कंप्यूटर के तकनीकी कार्य  


यह चार प्रकार के होते है: -

1. समंको का संकलन तथा निवेशन।

2.तथ्यों का संचयन ।

3.तथ्यों का संसाधन।

4.तथ्यों या सूचनाओं का निर्गम/पुनर्विनियास।


Types of computer -

कार्यपद्धति के आधार पर -इस प्रकार के कंप्यूटर को पांच भागों में बांट गया है:-


1.अंकिय कंप्यूटर ,2.हाइब्रिड कंप्यूटर ,3.अनुरूप कंप्यूटर,4.प्रकाशिय कंप्यूटर,5.एटॉमिक कंप्यूटर।


आकार के आधार पर:-


इस प्रकार के कंप्यूटर को भी पांच types में बांटा गया है।

1.माइक्रो कंप्यूटर:256 किलोवाट।

2.मिनी कंप्यूटर :256 किलोवाट से 12मेगावाट।

3.सुपर मिनी कंप्यूटर : 1से 80मेगावाट।

4. मेन फ्रेम कंप्यूटर :10से 128मेगावाट।

5.सुपर कंप्यूटर : 8से 512मेगावाट 

use of computer:-

व्यवसाय एवं वाणिज्य में - चालान,वेतन पंजिका,आर्थिक हिसाब - किताब,

बिजली व टेलीफोन के बिल,विक्रय पूर्वानुमान और विश्लेषण,सांख्यिकी विश्लेषण,रेखीय प्रोग्रामिंग,बैंक तथा अकाउंटिंग में चेक व जमा धन की जांच - पड़ताल, श्रमिको कामकाज करने का संपूर्ण विवरण संकलित करना इत्यादि।

विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में:-

सर्वेक्षण करना,समुद्र यात्रा रक्षा  निकाय में,चिकित्सीय अनुसंधान में ,उपग्रह अंतरिक्ष उड़ान में।भूकंपों की गणना एवम् पूर्वानुमान में इत्यादि।

इसके अलावा मार्केट में भी आजकल जोर - शोर से कंप्यूटर उपयोग में लाई जाती है।

सिसी कैमरा फिट करने में भी बहुत लाभदायक है जिससे बड़े बड़े चोर पकड़ा जाते है । जिससे चोरों की संख्या कम हो गई है।

 उपसंहार:-

 कंप्यूटर के अत्यधिक प्रयोग से कंप्यूटर से निकलने वाली ray भी हमारी आंखों के लिए अत्यंत हानिकारक है ।

तरह तरह के अनुवंछित वीडियो से समाज में बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।