$results={3}

चेहरे को सुंदर कैसे बनाएं घरेलू उपाय?

 चेहरे को सुंदर कैसे बनाएं घरेलू उपाय?

चेहरे को सुंदर बनाने के जबरदस्त दस उपाय। कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे


एक ही चीज से फेस क्लीन कैसे करें:-

1.अगर फर्स्ट स्टेज पिंपल हो तो नाइट में इसमें कोलगेट लगाकर सो जाए सुबह इसे ताजे पानी से धो ले ये तब तक करे जब तक आपके पिंपल गायब न हो जाएं

ध्यान रहे कि कोलगेट को पूरी फेस में नहीं लगाना है ओनली पिंपल वाले स्थान पर ही लगाना है।

2.स्किन में चमक या smooth बनाने के लिए डेली एलोवेरा की प्लांट को छीलकर इसके चिपचिपा लसलसी मसल को अपने चेहरे में लगाकर आधा घंटे तक रख ले फिर इसे ताजे जल से धो ले 

होली त्यौहार की चित्रात्मक कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ

3.अगर आपके घर शुद्ध दूध हो तो उसे रूई से अपने गालों में हल्के हाथों से लेप करें कुछ देर बाद इसे मसाज करें रगड़े जिससे जमे हुए स्किन की मैल निकल जाएगी फिर इससे गुनगुने पानी से धो ले आप पाओगे की आपके चेहरे में चमक ग्लो करने लगेगी ।

दाग या चेहरा झुलसा दिखे तो यह कुछ दिनों में असर दिखाने लगेगा 

घर में आसानी से मिल जाएगी:-

4.दो चम्मच हल्दी और दो चम्मच नारियल का तेल लेकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और पूरी चेहरे मे मलते हुए लगाए।

सुबह ताजे पानी से धो ले।

आप पाओगे धीरे धीरे दाग सर्कल गायब हो रहे है

इसे सप्ताह में तीन बार जरूर करें।

ध्यान रहे कि लेप लगाते समय चेहरे को ज्यादा नहीं रगड़ना है।अगर ऐसा करोगे तो चेहरा लाल हो जाएगा।

नहाते समय चेहरे मे साबुन नहीं लगाना है।

ऐसा हुआ तो लगाए गए लेप का असर ख़तम हो जाएगा कुछ भी फायदा नहीं होगा। 

5.दो चम्मच बेसन (Gram flour), आधा चम्मच हनी (Honey) मधुरस, अधा नींबू की रस( lemon juice) इससे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल जरूर करें। 

नींबू में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है जो चेहरे के लिए एंटीबायोटिक का कार्य करती है। तथा हनी चेहरे को स्मूथ ,bright बनाता है। बेसन चेहरे की निखारने  फैरी बनाने में हेल्पफुल है।


6.हाफ फिस टमाटर में शुगर एड करके इसे चेहरे में अच्छे से स्क्रब करें उसके बाद इसे 20-30 मिनट तक छोड़ दे। फिर अच्छे से ताजा पानी में धो ले।

पाएंगे कि चेहरे कि डेड cell निकल गई है। चेहरे में प्राकृतिक चमक आ गई है इसका use सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें।


चन्दन पावडर हमारी स्किन के लिए वरदान है


7. एक चम्मच  चंदन पाउडर , एक चम्मच बेसन ,दो से तीन चम्मच गुलाब जल लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और कुछ देर तक छोड़ दे । रात में सावन के समय इसे अच्छी तरह से चेहरे में लेप लगाएं सुबह ताजे पानी से धो लें।

इससे चेहरे की चमक में निखार आएगी। दाग सर्कल धीरे धीरे गायब हो जाएगा।

होली त्यौहार की चित्रात्मक कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ

इसे  सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें।

8. एक चम्मच चंदन पावडर ,एक चम्मच बेसन,दो एक चम्मच हल्दी पावडर 3 चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्स कर लें।  चेहरे में अच्छी तरह से लेप लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दे । 

होली त्यौहार की चित्रात्मक कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ


दाग ,कले  धब्ब्बे के लिए यह तरीका अचूक उपाय है।

इसे सप्ताह में दो बार जरूर करें।रिजल्ट आपके सामने होगा।

9. दो चम्मच चंदन पावडर,एक चम्मच बेसन,एक चम्मच दही,एक चममच हल्दी पावडर, दो से तीन चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और चेहरे में 20-30 मिनट तक लगा रहने दें फिर ताजे पानी में धो लें।

होली त्यौहार की चित्रात्मक कवित्रीप्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे  रूपा,इंसाफ डर आ


चेहरे स्मूथ सुंदर दिखने लगेगा।स्किन के देड सेल निकल जाएगी। ग्लोइंग त्वचा में निखार आएगी।

यह सप्ताह में एक बार जरूर करें।

10.दो चम्मच चंदन पावडर,एलोवेरा जेल को मिक्स कर अपनी पूरी चेहरे मे गर्दन के आते तक लगाएं फिर इसे सूखने दे 20-30 बाद  चेहरे को वास कर ले।

इसे डेली भी लगा सकते है।

सप्ताह में 2-3 बार जरूर लगाएं 

इसे चेहरे सुंदर स्मूथ व दाग सर्कल भी गायब हो जाएगी

सन लाइट से भी सुरक्षा में हेल्पफुल होगा।




0 Comments:

कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे
और अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।
Email id
Sahupremlata191@gmail.com