$results={3}

ब्लॉगिंग करें लाखों कमाएं

Blogging करें लाखों कमाएं घर बैठे👩‍🎓

ब्लॉगर 1st स्टार्ट कैसे करें?earning कैस कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे



 ब्लॉगिंग करना ओ भी फ्री में बड़ी आसान है आज ब्लॉगिंग करने वाले लाखों करोड़ों घर बैठे कमा रहे है यह बेरोजगार न रहने का अच्छा साधन है । इसमें किसी भी प्रकार के आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं अधिकांश इसमें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें साइंस से जुड़ी रोचक तथ्य अपनी स्टडी गाइड भी इसमें ब्लॉग के जरिए लोगों को अपने विचार साझा कर सकते है। ब्लॉग एक वेबसाइट है जिसमें फ्री में login होकर अपनी उन्नति  का सफर आगे बड़ा सकते है। इसमें हम आपको स्टेप by step ब्लॉगिंग करना सिखाएंगे 

1st step

अपनी ब्लॉग बनाने के लिए blogger.com में सर्च करें और login हो जाए फिर आपके सामने नीचे दी गई पेज जैसा ओपन हो जाएगा।

ब्लॉगर 1st स्टार्ट कैसे करें?earning कैस कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे


अब अपनी पहली आर्टिकल लिखने के लिए new post पर क्लिक करें सबसे पहले टाइटल दे फिर अपनी आर्टिकल लिखे

1000-1500 शब्दों में अपनी आर्टिकल लिखे कम शब्दों में न लिखें । अब आर्टिकल तैयार होने के पश्चात

SEO सेटिंग करें

अब जानते है SEO क्या है इसे कैसे बनाएंगे और किसे कहते है?

Setting में जाकर अपनी आर्टिकल को सुगठित तरीके से लेवल देते है डिस्क्रिप्शन में अपनी आर्टिकल और किस मकसद से आपने ब्लॉग बनाया इसकी जानकारी 150 शब्दों में देते है। इससे ज्यादा न लिखे । Permaलिंक में जाकर अपने दिए हुए टाइटल को - कर दर्शाते है।

जैसे - टाइटल Home Remedies  है तो उसे हम

Home-remedies कुछ इस प्रकार लिखते है।लोक्शन में क्लिक कर अपना लोकेशन डालते है सबसे पहले दिए गए लेबल में अपनी आर्टिकल जो किस लेबल से लिखा गया है जैसे टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी दिए हो तो लेबल में टेक्नोलॉजी ही डालना है। आपका SEO सेटिंग रेडी है । इसे है SEO सेटिंग कहते है।SEO सेटिंग ब्लॉग का एक प्रमुख अंग इसके बिना लिखी हुई आर्टिकल अधूरा है।

2. STEP - इमेज कैसे डालें?

अगर आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज है तो अपने लिखे हुए आर्टिकल का सजा सकते है जैसे ब्रॉड करना शब्दों को रंगीन करना ध्यान रहे कि ब्रॉड उसी शब्द को करना है जिसे आप हेडिंग डाल रहे हो। Choose file  में जाकर किसी भी प्रकार के टाइटल संबंधित इमेज एड कर सकते हो। जिसे आपका आर्टिकल इंप्रेसिव लगे। थंबनेल देने के लिए canva app का प्रयोग करें यह आपके ब्लॉग इमेज के लिए हेल्पफुल रहेगा।इसमें किसी भी प्रकार के थंबनेल अपने अनुसार बना सकते हैं।

3.step - ऐसा क्या करें जिसे वीवर्स अधिक से अधिक आएं?

इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के आर्टिकल लिखे समझ न आए तो दूसरे के ब्लॉग देख सकते है लेकिन उसी को कॉपी करना आपके ब्लॉग के लिए हानिकारक है।इसलिए अपने विचारों को साझा करें न कि दूसरे ब्लॉगर का कॉपी।

1.वीवार्स बढ़ाने के लिए फेसबुक , इंस्टाग्राम,ट्विटर,यूट्यूब इत्यादि App में साझा करें जिससे onlookers अधिक से अधिक आएं।

2.अपने आर्टिकल में इंटर कोडिंग का उपयोग जरूर करें जिससे आने वाले विवर्स सीधे आपके दूसरे आर्टिकल में पहुंच जाएं ।

3.अपने ग्रुप में साझा करें whats apps में इसके बारे में अपने दोस्तों को बताएं।

4. ऐसा आर्टिकल लिखे जो गूगल में ज्यादा से ज्यादा सर्च होता हो।

Blogging से Earning कैसे start करें?

गूगल एडसेंस में आवेदन अप्लाई करें

गूगल आपके ब्लॉग का अनालिजिस करके इंपरू करेगा।

इंप्रुं कैंसल करें तो समझ जाना आपके ब्लॉग में कुछ न कुछ कमी है। इसे अच्छे से अपने ब्लॉग चेक कर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख पोस्ट करते रहे।

लगातार आर्टिकल लिखते रहे जब तक गूगल इंप्रूं न दे दे।

अपने आर्टिकल को अधिक से अधिक शब्दों में लिखें।

अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाएं ।

डोमेन जरूर खरीदे जो आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाता है।जब आपको गूगल इंप्रुन  देगा तो आपके ब्लॉग में एसएमएस आएगा । इससे earn money का पहला कदम होगा।

अपने ब्लॉग को गूगलएनालिटिक्स जोड़े जिससे आपके ब्लॉग में स्टेटस कि गतिविधि दिखाई देगा।

Google analytis से add करने के फायदे

ब्लॉग में कहां कहां से विवर्स आ रहे इसके बारे में जानकारी प्राप्त होगा।

कौन कौन कंट्री से वीवर्स आ रहे है वे पता चलेगा।

मैप की सहायता से भी जानकारी हासिल होगा।

कौन कौन से फोन चलाने वाले शामिल हो रहे है जानकारी प्राप्त होगा।

टोटल विवर्स पता चलेगा।

और भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

कोई भी ब्लॉग संबंधित जानकारी के लिए कॉमेंट करें।

Also read:- औषधीय पौधे

Eye disease (in hindi)





0 Comments:

कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे
और अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।
Email id
Sahupremlata191@gmail.com