$results={3}

जहां चाह है वहां राह है

 1) अच्छे thinking से हम अपनी मंजिल चुन सकते हैं।

आपका फ्यूचर  कपड़े की तरह बुन सकते है ।


२)  चाहती तो बंद पिजरे के चिड़िया  स्वतंत्रता पूर्व उड़ सकती है।

 अपनी  अधिकार  की  तराजू  तोल सकती है।


३)  पॉजिटिव इरादे हमेशा सक्सेस होती है।

न लाइफ में बची कोई अवशेष होती हैं।


४)  पाने की जिद्द  ही हमें मार्ग दिखाती हैं।

ठोकर खाने से ही हमें कुछ सबक  सिखाती हैं।




Thanks 👍


0 Comments:

कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे
और अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।
Email id
Sahupremlata191@gmail.com