तिरंगा
स्वतंत्रता की मांग लेगा लहराता तिरंगा ।
विकासशील भारत को गौरव शान रखकर फहराता तिरंगा ।
वीर शहीदों का गौरव शान है तिरंगा।
इस मुल्क का पहचान है तिरंगा।
अंग्रेजों से सर उठा कर जीना सिखाता है तिरंगा ।
आकाश की ऊंचाई ,हिमालय की चोटी में
वीर जवानों की मुस्कान में लहराता है तिरंगा ।
भारत माता का सुल्तान है तिरंगा।
शेर की दहाड़ कर सर ताज है तिरंगा ।
इंसानियत का ईमान है तिरंगा।
हम सबका जान है तिरंगा।
भारत वासियों का मान है तिरंगा ।
राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह गौरव गान है तिरंगा।
0 Comments:
कवित्री प्रेमलता ब्लॉग एक कविता का ब्लॉग है जिसमे कविता, शायरी, poem, study guide से संबंधित पोस्ट मिलेंगे
और अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।
Email id
Sahupremlata191@gmail.com